news bharti ; –बीकानेर:बीते दिनों से बीमार चल रही जीवण नाथ जी डेरे की महंत श्री श्री 1008 भंडारी नाथ जी का देवलोकगमन पौष माह की पूर्णिमा को दिनांक 26 दिसंबर दत्तात्रेय जयंती के पावन दिवस पर हो गया जिनकी बैकुंठ यात्रा दिनांक 27 दिसंबर को राजस्थान,भारत के संत व साधु संप्रदाय द्वारा गाजे बाजे से निकली गई व भंडारी नाथ जी को समाधि दी गई आपको बतादे कि भंडारी नाथ जी की उम्र लगभग 108 वर्ष थी नाथ संप्रदाय के महंत योगी श्री राजनाथ जी महाराज, योगी रामचंद्र नाथ,योगी विश्वनाथ, योगी प्रेमनाथ, योगी ध्यान नाथ,योगी गंगाई नाथ योगी परशुराम नाथ सहित बीकानेर शहर के श्रद्धालू बैकुंठ यात्रा में सम्मिलित थे।