Sun. Dec 22nd, 2024

बीकानेर, 13 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शुक्रवार को पीबीएम अस्पताल के श्वसन रोग विभाग व सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में मरीजों के लिए जयपुर की न्यू भारत विकास संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाई गए लगभग 1.30 करोड़ रुपए की ब्लड जाँच की मशीनों का उद्धघाटन किया। इस दौरान श्री खींवसर ने संस्थान का आभार जताया और कहा कि यह सहयोग समाज के लिए बेहद उपयोगी रहेगा। उन्होंने कहा कि संभाग के सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण यहां बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। राज्य सरकार द्वारा यहां सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। सुविधाओं के विकास में भामाशाहों का योगदान महत्वपूर्ण है।
इस दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी के सैनी एसएसबी अधीक्षक डॉ सोनाली धवन, जतिन सहल, रामशंकर, रोहित शर्मा, गिरिराज जोशी, मनीष गज्जाणी और गौरी शंकर जोशी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *