आज स्थानीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मुरलीधर नगर में अध्यापिका ज्योति बोड़ा के निर्देशन में मीना राजू मंच कार्यक्रम के अंतर्गत नन्हे विद्यार्थियों को समाचार पत्र निर्माण को विस्तार से सीखाया गया
इस दौरान मुख्य पृष्ठ, सम्पादकीय, सामयिक घटनाक्रम,खेल और अन्य महत्त्वपूर्ण गतिविधियों को समाचार पत्र में कैसे और किस पृष्ठ पर कितना स्थान दिया जाता हे के बारे में बताया।
प्रभारी ज्योति बोड़ा का रखी पुरोहित, हर्षा भदौरिया, मोनिका व्यास , स्वाति व्यास ने पूरा सहयोग किया।
उप प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण स्वामी ने निरीक्षण किया।
यह गतिविधि विभिन्न नए आयामों के साथ हर शनिवार को नियमित र
हेगी।