NEWS BHARTI BIKANER ; –
बीकानेर, 19 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के मद्देनजर आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. घनश्याम रामावत की अध्यक्षता में बुधवार को विभाग के उप निदेशक कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। डॉ. रामावत ने प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों के समन्वय से योग दिवस समारोह में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अब तक की तैयारियों के बारे में जाना और गुरुवार तक इन्हें अंतिम रूप देने के लिए निर्देशित किया।
योग दिवस समारोह के जिला नोडल प्रभारी डॉ. नन्द लाल मीना ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रचार के लिए कठपुतली शो का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इसके प्रचार के मद्देनजर ई-रिक्शा को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) उम्मेद सिंह रतनू ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, डॉ. इरशाद रफीक, डॉ. राजकुमार सिंगारिया, डॉ. दिनेश गोठवाल, डॉ. राजकुमार कुमावत आदि उपस्थित रहे।
सहायक निदेशक डॉ. सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य समारोह रेलवे ग्राउण्ड प्रातः 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान प्रभारी डॉ. संतोष शेषमा को योग प्रोटोकॉल के अनुसार पूर्व योगाभ्यास करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में डॉ. सागरमल शर्मा, डॉ. रामगोपाल सैनी, डॉ. किशन कुमार पन्नू, डॉ. संदीप नाई, डॉ. बादर राम प्रजापत, डॉ. हरिराम शर्मा, डॉ. सुनील कुमार मीना, डॉ. हरनीत सिंह सिद्धू आदि उपस्थित रहे।
शहर के विभिन्न स्थानों से रहेगी बसों की व्यवस्था
समारोह के नोडल अधिकारी मीना ने बताया कि मुख्य समारोह के लिए शहर के विभिन्न चिन्हित स्थानों से आमजन को योग स्थल तक लाने, ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर आने के लिए प्रातः 5.30 बजे से बसें राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी चौराहा मुरलीधर व्यास कॉलोनी, जवाहर पार्क जैसलमेर रोड, गोकुल सर्किल नत्थूसर गेट के बाहर, पण्डित दीनदयाल सामुदायिक भवन मुक्ता प्रसाद नगर, कृष्णा पेट्रोल पम्प पूगल रोड, पुरानी गिन्नाणी गोल पार्क, रामकृष्ण आश्रम करणी नगर लालगढ़, वैष्णोधाम नगर जयपुर रोड, जयनारायण व्यास कॉलोनी मूर्ति चौराहा, शिव बाड़ी मन्दिर, घड़सीसर सरकारी स्कूल के पास, खरनाडा मैदान जैल वेल, देवेन्द्र योग संस्थान नोखा रोड, मुरली मनोहर मन्दिर भीनासर, सुजानदेसर रामदेव जी मन्दिर और नागणेची जी मन्दिर के पास उपलब्ध रहेंगी।