Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर, 15 फरवरी। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने शनिवार को लगातार तीसरे दिन शनिवार को ‘विधायक आपके द्वार’ के तहत आमजन से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी। वार्ड 46 के गोपेश्वर बस्ती में आयोजित जनसुनवाई के दौरान विधायक ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान के प्रति संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों को इसके लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि इसी श्रृंखला में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से आमजन से सतत संवाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान उन्हें पानी, बिजली, सड़क और चिकित्सा से जुड़ी समस्याएं प्राप्त हुई। जिनके लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण का अगले पखवाड़े रिव्यू किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जीनगर समाज के सामुदायिक भवन के लिए दस लाख रूपये विधायक निधि से दिए जाने की घोषणा की। इस दौरान शिव कुमार रंगा, गंगाराम देवड़ा, राजकुमार राठौड़, अनदाराम राम कुम्हार, जेठाराम राठौड़, जुगल किशोर, जगदीश कुमार, अशोक आसेरी, नरेश और लक्ष्मण राठौड़ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *