बीकानेर, 16 दिसंबर। राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष में बीकानेर को आयुष्मान 108 एंबुलेंस के रूप में एक और सौगात मिली है। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल तथा जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने इस नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर पूरे जोश के साथ रवाना किया। यह एम्बुलेंस सत्तासर में तैनात रहेगी। डॉ मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा श्रेष्ठ बजट आवंटन व प्रबंध किया जा रहा है। इसी क्रम में हर जिले को सौगातें प्राप्त हो रही है। उन्होंने नवीन 108 एंबुलेंस के लिए मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में विभिन्न आयोजनों द्वारा आमजन को लाभ दिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित कर गांव तक उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही है। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, वरिष्ठ सहायक जयकुमार मान, 108 समन्वयक ओम किराडू, राजेश आचार्य, विजय सिंह, यशपाल सिंह, ओमप्रकाश खाती, मयंक व्यास सहित स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।