बीकानेर, 13 मार्च। बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री जेठानंद व्यास ने बुधवार को जयपुर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। विधायक श्री व्यास ने बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 करोड़ रुपए की सड़कें स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने पीबीएम के अलावा जिला अस्पताल और गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल की सुविधाओं के विस्तार के संबंध में भी चर्चा की। साथ ही रेलवे फाटकों की समस्या से अवगत करवाया और इनके समाधान के विकल्पों के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। विधायक की मुख्यमंत्री श्री शर्मा से बीकानेर के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। विधायक श्री व्यास ने गुलदस्ता भेंट कर मुख्यमंत्री का आभार जताया।