Sun. Jul 13th, 2025

बीकानेर, 29 दिसम्बर। गौतम सेवा ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2025 के कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास थे। इस अवसर पर विजय आचार्य, गंगाशहर सर्किल ऑफिसर पार्थ शर्मा, गंगाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, कोलायत परिमंडल अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, कोलासर सरपंच राधेश्याम उपाध्याय, हरि गोपाल उपाध्याय, सूरज उपाध्याय सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कैलेंडर विमोचन के अवसर पर नशा मुक्त समाज और शैक्षणिक उन्नयन विषयों पर चर्चा हुई।
विधायक जेठानंद व्यास ने बेटियों को शिक्षा के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाने और युवाओं को नशे के दंश से बचाने का आह्वान किया। उन्होंने ट्रस्ट की गतिविधियों को सराहा।
सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा ने डिजिटल फ्रॉड और इससे बचाव के बारे में जानकारी दी।
थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने युवाओं में कहा कि अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना में प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।
गौतम सेवा ट्रस्ट के शिव दयाल बच्छ ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्य सतत रूप से किए जा रहे हैं। उन्होंने कोरोना काल में संस्था एवं गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा 125 टन आटा वितरित करने और मतदाता जागरुकता गतिविधियों में भागीदारी की जानकारी दी। इस दौरान रामदयाल पंचारिया, रमेश उपाध्याय, भँवर लाल शाहू, शिव पडिहार, जनक उपाध्याय, सुमित जोशी, पवन जोशी ,राधेश्याम उपाधाय, बिरजू प्यारे, रामावतार उपाध्याय, भवानी जोशी, रामजीवन व्यास आदि मौजूद रहे। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *