Wed. Jan 14th, 2026

newsbhartibikaner.com बीकानेर, 22 दिसम्बर। कैंसर की समय रहते पहचान एवं प्राथमिक उपचार हेतु मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वेन के माध्यम से मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोमसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें कैंसर को लेकर जागरूकता के प्रयास भी किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज डॉ सुरेंद्र कुमार वर्मा के निर्देशानुसार पीबीएम अस्पताल के कैंसर विभाग द्वारा संचालित प्रीवेंटिव ऑंकोलॉजी वैन के माध्यम से उक्त शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें ओपीडी समय के दौरान ही मौके पर मैमोग्राफी, सीबीई , ओरल विजुअल एग्जामिनेशन, डिजिटल एक्स-रे, कोल्पोस्कोप, वीआईए, बीपी, आरबीएस आदि जांच की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। इस प्रकार मोबाइल वैन पर गले, बच्चेदानी के मुंह, ब्रेस्ट और फेफड़ों के कैंसर की जांच के सभी उपकरण मौजूद हैं। वेन पर ऑंकोलॉजिस्ट, ईएनटी विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ सहित रेडियोग्राफर तथा नर्सिंग अधिकारियों की सेवाएं उपलब्ध होगी।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक अवस्था में कैंसर की पहचान होने पर 90% से अधिक कैंसर रोगियों का पूरा उपचार संभव है। शिविर हेतु क्षेत्र के सभी स्टाफ एवं आशा सहयोगिनियों के माध्यम से आम जनता को संदेश पहुंचाया गया है ताकि अधिकाधिक लोग अपनी जांच करवा सके। उन्होंने बताया कि पीबीएम अस्पताल के रेडिएशन ऑंकोलॉजी विभाग के आचार्य एवं मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वेन के नोडल ऑफिसर डॉ शंकर लाल जाखड़ द्वारा जारी कैंप प्लान अनुसार मोमासर के बाद 24 दिसंबर को मुकाम तथा 26 दिसंबर को कालू में यह शिविर लगेंगे। अगले माह 12 जनवरी को दियातरा व 14 जनवरी को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलक नगर पर यह शिविर आयोजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *