https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform
जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोडो पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
अहमदाबाद के लोक सभा सांसद डॉ. किरीट सोलंकी और पूर्व महापौर गौतम शाह ने किया “फिर से आयेगी मोदी सरकार” का गाना लांच

फिर से आएगी मोदी सरकार के म्यूजिक रफीक राजा ने संगीत से सजाया
आज फ़िल्म निर्माता सुनील काले के अलबम “फिर से आयेगी मोदी सरकार” का गाना अहमदाबाद के लोक सभा सांसद डॉ. किरीट सोलंकी और पूर्व महापौर गौतम शाह ने अहमदाबाद में लॉंच किया !
इस गाने को अलमिता इंटरटेनमेंट ने प्रस्तुत किया है, संगीत दिया है रफ़ीक राजा ने गीत लिखा है सुनील काले ने और गायक है शहज़ाद अली! इस अवसर पर केंद्रीय फ़िल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य और फ़िल्मकार कैलाश मासूम भी मौजूद थे !

