बीते दिन जयपुर में हुआ संगीत का बहुत बड़ा मुकाबला, अलग अलग विधाओं के बहुत सारे प्रतिभागियों ने पूरे देश, प्रदेश से अपनी गायन कला का प्रदर्शन करने आये जयपुर में और अपनी आवाज़ के दम पर अपने लिए एक मकाम बनाया।इस क्रम में हमारे बीकानेर के “मोहित चौहान” सुपुत्र गीतकार, संगीतकार,गायक प्यारे चौहान, सपोत्र जगदीश चौहान, ने अपने राजस्थानी गायन के द्वारा क्लासिकल संगीत में अपनी छवि बनाई और दूसरा स्थान प्राप्त किया,मोहित चौहान को प्लेबैक सिंगर जसविंदर नरूला वह राजस्थान की स्वर कोकिला सीमा मिश्रा ने अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान किया प्यारे भाई और सभी परिवार को न्यूज़ भारती की पूरी टीम की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। आशा है मोहित आगे चलकर अपना ओर अपने खानदान का नाम मरू नगरी का नाम माया नगरी में रोशन करेगा।
