https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform _News Bharti Bikaner जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोड़ पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
गायन के लिए मोइन खान को मिला सुर श्री अवार्ड, जयपुर सुर संगम संस्थान के द्वारा जवाहर कला केंद्र और आर्ट एंड कल्चर विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहे राष्ट्रीय संगीत समारोह के तीसरे वअंतिम दिन विभिन्न विधाओं में अवल रहे कई युवा सुर साधकों ने अपने हुनर का सुंदर प्रदर्शन किया इस मौके पर कलाकारों ने राग शुद्ध सारंग, शुद्ध बिलावल, बनारसी ठुमरी आदि को पूरी तैयारी और मनोयोग के साथ प्रस्तुत किया मेगा फाइनल के बाद सुर संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष कै सी मालू ने पुरस्कारों की घोषणा की जिसमें बीकानेर के हाल कोलकाता निवासी मोइन खान को इस साल सुर संगम का एक लाख रुपया व सुर श्री अवार्ड प्रदान किया गया वह गणेश राणा की ओर से सुगम गायन का सर्वश्रेष्ठ अवार्ड वाराणसी की प्रियंका सेहवाल को 51000 के रूप में दिया गया हाल ही में दिवंगत हुए पंडित लक्ष्मण भट्ट तेलंग की स्मृति में शास्त्रीय गायक जयपुर के हल्लास पुरोहित को 11000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया