BIKANER NEWS BHARTI ;-
मूसेवाला हत्याकांड के मास्टर माइंड गोल्डी बराड़ की हत्या, विरोधी गैंगस्टर अर्श डल्ला व लखबीर ने ली जिमेदारी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका मे मौत हो गई है। एक अमेरिकी न्यूज चैनल ने दावा किया है। घटना मंगलवार शाम 5:25 की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, ये घटना अमेरिका के फेयरमोंट, होल्ट एवेन्यू में हुई। यहां पर गोल्डी बराड़ अपने एक साथी के साथ घर के बाहर गली में खड़ा था। तभी अचानक से अज्ञात हमलावर आए और गोल्डी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद गोल्डी और उसके साथी को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि गोल्डी के साथी की मौत हुई है या नही। एक चैनल को अमेरिकी पुलिस अधिकारी लैसली विलियम्स ने बताया कि 2 व्यक्तियों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जिसमे से एक की मौत हो चुकी हैं।
बराड़ के विरोधी गैंगस्टर अर्श डल्ला व लखबीर ने गोल्डी को मरवाने की जिमेदारी ली है। दोनो ने दावा किया है कि गोल्डी को उन्होंने दुश्मनी के चलते गोलियां मरवाई है। फिलहाल लारेंस या अन्य किसी भी गैंगस्टर की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बब्बर खालसा संगठन से जुड़ा था गोल्डी
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किया गया था। गृह मंत्रालय ने कहा था कि सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ का संबंध बाबर खालसा आतंकवादी संगठन से था।
कनाडा में था, फिर भी देश में मजबूत नेटवर्क
गोल्डी बराड़ पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला है। उसके पिता पंजाब पुलिस में रहे हैं। मई 2023 में, गोल्डी कनाडा में सबसे वांछित व्यक्तियों की सूची में 15वें नंबर पर था। उस पर हत्या, अवैध बन्दूक व्यापार, फिरौती और हत्या के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज हैं। विदेश में रहते हुए भी उसने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में नेटवर्क बना रखा था और फिरौती, वसूली और हत्याओं को अंजाम देता था।