जयपुर। जानू फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर पर एक शिक्षा प्रद और महिला प्रधान वेब सीरीज का निर्माण किया जा रहा है।
आज वेब सीरीज का मूहर्त हातोज धाम के सरक्षक ओर हवामहल के विधायक बालमुकुंद चारीये जी के कर कमलों द्वारा उनके धाम पर किया गया। इस वेब सीरीज के लेखक निर्देशक डॉक्टर आरडी भाटी निर्माता रंजन कुमार सिनेमेटोग्राफर बंटी मितल इस वेब सीरीज में 20एपिसोट होंगे यह ओटीटी चैनल के लिए बनाई जा रही है। इसमें कलाकार. आरडी भाटी. सूर्य वीर सिंह. शिवा राणा. राहुल स्वामी. श्वेता शर्मा,. सुमन शर्मा. आरसी मीना. त्रिलोक जी,. शर्मिला शर्मा और भी कई कलाकार है।
