NEWS BHARTI BIKANER ; – पूर्व विधायक स्वर्गीय मुरलीधर व्यास की 54 वीं पुण्यतिथि मनाई
बीकानेर // पूर्व विधायक व समाजवादी नेता जननायक स्व० मुरलीधर व्यास की 54 वीं पुण्यतिथि पर नेताजी सुभाष सभा व मुरलीधर व्यास स्मारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम समाजसेवी अर्जुनराम जोशी की अध्यक्षता में किया। नेताजी सुभाष सभा के प्रवक्ता गणेश सुथार ने बताया कि प्रातः 8:15 बजे सुथारों की बड़ी गुवाड़ स्थित प्रतिमा स्थल पर विभिन्न प्रबुद्धजनों द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा सांय 7:00 बजे विश्वकर्मा पंचायत भवन, सुथारों की बड़ी गुवाड़ में श्रद्धांजलि सभा हुई। इस श्रद्धांजलि सभा में को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व मंत्री ड़ॉ बीडी कल्ला ने कहा कि स्व० मुरलीधर व्यास मजदूरों व आम आदमी के मसीहा थे। उन्होंने मजदूरों के हित में अनेक कार्य किया इसलिए वे वे सदैव स्मरणीय रहेंगे। उन्होंने स्व व्यास के आदर्शों को अपनाने की अपील की तथा मुरलीधर व्यास कॉलोनी में स्व० मुरलीधर व्यास जी के नाम से प्रवेश द्वार व प्रतिमा लगाने की प्रशासन से मांग की। श्रद्धांजलि सभा में नारायण दास रंगा, गोविन्द जोशी, नवरत्न व्यास, जगदीप बिस्सा, धनराज बोडा, नवल पुरोहित व द्विव्या पुरोहित ने विचार रखते हुए व्यास जी के संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम का संचालन रोहित बोड़ा ने किया।