हमारे बाद अब महफिल में अफसाने बया होंगे, बहारे हमको ढूंढेंगी न जाने हम कहां होंगे,
NEWS BHARTI BIKANER ; – मुंबई में वॉइस एंड विजन के द्वारा संगीत के इस कार्यक्रम में संगीतकारो की याद में एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें संगीतकार मदन मोहन व रोशन जी की याद में रखा गया जिसमें संस्था की फाउंडर वऑर्गेनाइजर वीणा मिश्रा द्वारा रखा गया इस कार्यक्रम में अपनी मधुर आवाज तुषार जी,इमरान जी, शैलेश जी, पराग जी, व फीमेल आवाज में डॉ पूजा, डॉअंजली, अरुण जी,माधुरी जी, व इमरान अली सैयद जी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगीतकार गुलाम मोहम्मद जी के लड़के खलीक मोहम्मद जी का सम्मान किया गया संस्था द्वारा समय-समय पर संगीत के कार्यक्रम होते रहते हैं जिसमें नए कलाकारों को गाने का मौका दिया जाता है संस्था से जुड़े गीतकार राजेंद्र कृष्ण जी के लड़के फाउंडर मेंबर है जो तबीयत खराब होने की वजह से नहीं आ सके