पीबीएम अस्पताल में अब एमएलए कोटे से दौड़ रहे दस ई-रिक्शा पर से विधायक डॉ. कल्ला का नाम हटा। कोई भी मरीज अस्पताल परिसर में एक से दूसरी जगह जाने के लिए रिक्शा चालक को कह सकते है।

विधानसभा चुनाव हारने के साथ ही डॉ. बीडी कल्ला के विधायक रहते एमएलए कोटे से कराए कामों और दिए सामान पर से भी नाम साफ होने लगा है। पीबीएम अस्पताल बीकानेर में अब एमएलए कोटे से दौड़ रहे दस ई-रिक्शा पर पीबीएम अस्पताल की सेवा अंकित है। पहले इन पर तत्कालीन विधायक डॉ. बीडी का नाम भी अंकित था। हालांकि अस्पताल प्रशासन आचार संहित की पालना के दौरान हटाया गया होने की बात कह रहा है। पूर्व विधायक डॉ. बीडी कल्ला ने विधायक कोटे से 26 जनवरी 2023 को दस ऑटोरिक्शा अस्पताल प्रशासन को अस्पताल के भीतर एक से दूसरे विंग और भवन तक आवागमन में सुविधा के लिए दिए थे उस समय रिक्शा पर विधायक निधि से दिए होने के साथ डॉ. बीडी कल्ला का नाम भी अंकित किया गया। इन रिक्शों का कोई चालक नहीं मिलने से एक महीने तक गैराज में खड़े धूल फांकते रहे।

बाद में चालक की व्यवस्था और संचालन के लिए इन्हें ठेके पर दिए गए और संचालन किया गया। मरीजों की सुविधा के लिए दिए होने से इनका उपयोग करने वाले मरीज से कोई किराया भी नहीं लिया जाता है। राज्य में विधानसभा चुनाव की 9 अक्टूबर को आचार संहिता लागू होने पर डॉ.कल्ला के नाम पर सफेद रंग कर दिया गया। डॉ. कल्ला बीकानेर पश्चिम से चुनाव हार भी गए है। आचार संहिता हटने के बाद अब इन रिक्शा पर सिर्फ पीबीएम अस्पताल प्रशासन की सेवा ही अंकित है।
आप ऐसे ले सकते है रिक्शा की सेवा
पीबीएम अस्पताल परिसर में वाहन स्टैण्ड के पास यह लाल रंग के ई-रिक्शा खड़े रहते है। रिक्शा पर नि:शुल्क सेवा अंकित भी है। कोई भी मरीज अस्पताल परिसर में एक से दूसरी जगह जाने के लिए रिक्शा चालक को कह सकते है। वह गंतव्य तक पहुंचा देगा और वहां से कोई अन्य मरीज सेवा का उपयोग करेगा तो उसे ई-रिक्शा की सेवा दे देगा। खाली होते ही वापस वाहन स्टैण्ड के पास आकर खड़े हो जाते है।
