NEWS BHARTI BIKANER ; –
पटना। नरेंद्र मोदी के तीसरे बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीके ने कहा, मोदी पिछले 10 सालो से देश के पीएम हैं, लेकिन 10 साल में वोट मांगने के अलावा वे कभी बिहार नहीं आए। जन सुराज के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है, पीके ने दावा किया कि मोदी सरकार में बिहार में कोई विकास नहीं हुआ है, न ही यहां कोई फैक्ट्री लगी है, प्रशांत किशोर ने कहा, लोग कहते हैं कि मोदी जी के आने से बहुत विकास हो रहा है। विकास हो भी रहा है तो गुजरात का हो रहा है, बुलेट ट्रेन गुजरात में बन रही है, फैक्ट्री और रोजगार महाराष्ट्र, गुजरात में आ रहा है, बिहार में तो कोई फैक्ट्री लगी नहीं।
प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है, ये हमला ऐसे वक्त पर आया है, जब 2014 के बाद बीजेपी को अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, हालांकि, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार किया है।