Mon. Jul 14th, 2025

NE3WS BHARTI BIKANER ;-श्री माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर के तत्वाधान में श्री नानी बाई के मायरे की तीसरे दिन के कथा में कथावाचक पंडित गिरिराज जोशी ने श्री नरसी मेहता नानी बाई का स्नेह मिलन का चरित्र बताया श्री ठाकुर जी द्वारा नानी बाई का 56 करोड़ का मायरा भरा गया आज के पूजा के मुख्य यजमान श्री लाल जी व चंद्र कला कोठारी एवं श्री मूलचंद जी व श्रेया राठी थे

आज के कार्यक्रम में महेश भवन के सभी ट्रस्टी का श्री महिला समिति द्वारा स्वागत किया गया एवं एवं उनका आभार भी प्रकट किया गया उपस्थित श्री मगन लाल जी चांडक देवकिशन जी लोहिया जुगल जी राठी याज्ञवल्क्य दमाणी श्री राम जी सिंगी व नारायण जी आदि समाजबंधु उपस्थित रहे समस्त महिला समिति ने मायरे की पूरी जिम्मेदारी संभाली नानी बाई भाई भाभी के रूप में श्री कृष्णा लोहिया राधिका लोहिया मैं नानी बाई का मायरा भरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *