बीकानेर, 12 दिसंबर।राजकीय आयुर्वेद औषधालय की ओर से गोगागेट तथा गुरुद्वारा जेएनवी स्थित ब्रांच में प्रकृति परीक्षण शिविर आयोजित कर मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धन आयुर्वेदिक क्वाथ वितरित किया गया l
शिविर प्रभारी एवं बीकानेर शहर के ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी डॉ राजकुमार कुमावत ने बताया कि प्रकृति परीक्षण अभियान में कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल पर प्रकृति परीक्षण ऐप डाउनलोड कर अपने जीवनचार्य शरीर एवं मन से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भरने के बाद अपनी प्रकृति से जुड़ा सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है। सर्टिफिकेट में उनकी प्रकृति का वर्णन होता है l इस प्रकृति के आधार पर मौसम के अनुसार आहार विहार की सलाह भी मोबाइल ऐप पर दी जाती है ,जिससे आम जन स्वस्थ रह सके l डॉ.राजकुमार कुमावत ने बताया कि प्रातः काल जल्दी उठना, प्रतिदिन व्यायाम करना , सूर्यास्त से पहले भोजन करना एवं रात्रि में समय पर शयन वाले नागरिक तुलनात्मक रूप से स्वस्थ जीवन यापन करते हैं l उन्होंने 18 से 70 वर्ष तक के नागरिकों को अपने नजदीकी औषधालय में आयुर्वेद चिकित्सक से संपर्क कर अपना प्रकृति परीक्षण करवाने की सलाह दीl