NEWS BHARTI BIKANER ; – उज्जैन। नवागत प्रशासक प्रथम कौशिक बुधवार प्रातः श्रीमहाकालेश्वर मंदिर पहुंचे व भगवान श्रीमहाकालेश्वरजी की भस्मार्ती में सम्मिलित हुए।
भस्मार्ती पश्चात कौशिक ने मंदिर प्रशासनिक कार्यालय पहुंचकर श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया।
इस दौरान सहायक प्रशासक मूलचन्द जूनवाल व सुरक्षा अधिकारी सुश्री हेमलता पाटीदार द्वारा प्रथम कौशिक का स्वागत व सम्मान किया गया।
