बीकानेर। पुष्करणा सावा में शादी करने वाले परिवारों को रमक झमक मंच पर एस बी आई बैंक ने केश विनिमय काउंटर पर शुक्रवार को 500 की 40,200 की 30,100 की 92,50 की 201व 20 की 250 गड्डियां बांटी गई।गुरुवार व शुक्रवार दो दिनों में करीब 1 करोड़ 5 लाख की नई गड्डियां उपलब्ध करवाई।
रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने बताया कि शहर परकोटे में 18 फरवरी को पुष्करणा सावा में होने वाले शादी वाले परिवारों के अलावा मायरा,मिलनी,तांबड़ा बनावा रस्म अदायगी वाले परिवारों को ये सुविधा उलब्ध करवाई गई। रमक झमक के राधे ओझा ने बताया कि नई गड्डियों के केशविनिमय काउंटर पर वरिष्ठ सहायक अरुण आचार्य ने नई करेन्सी वितरण की | अटेंडेंट ओम प्रकाश बारया व हेड आर्म गार्ड जुगलाल सिंह ने उनका सहयोग दिया। वहीं नयाशहर थाने ने बाहरी ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग दिया। रमक झमक की ओर से एस बी आई बीकानेर के एजीएम व पीपी ब्रांच,जस्सूसर ब्रांच व डील बैंक अधिकारियों का आभार स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया । पुष्करणा सावा पर रमक झमक द्वारा सावा सेवा व सुविधा केंद्र का शुभारंभ शनिवार को होगा। शाम 7 से 10 यह केंद्र खुला रहेगा