Sat. Jan 17th, 2026

NEWS BHARTI BIKANER ; – पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय, उत्तरी क्षेत्र युवा महोत्सव में बीकानेर के निवासी निलेश प्रजापत ने दो गोल्ड एवं एक काॅस्य पदक जीतकर बीकानेर का नाम रोशन किया है। निलेश प्रजापत के पिता डाॅ. शंकर लाल प्रजापत राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय, बीकानेर में शारीरिक प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत है तथा उनकी मम्मी महिलाओं को हैल्थ के प्रति जागरूक करने हेतु ओलम्पिया हैल्थ क्लव का संचालन कर रही है।
डाॅ. शंकर लाल प्रजापत ने बताया कि थिएटर वन एक्ट प्ले तथा स्क्टि में स्वर्ण पदक एवं माहिम में कास्यं पदक प्राप्त किया है। इस अवसर पर निलेश प्रजापत को बधाई देने वालों का बीकानेर निवास पर हुजुम उमड़ पडा। वर्ष 2024 में अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय यूथ फैस्टिवल में भी गोल्ड मैडलिस्ट है तथा चंडीगढ़ यूनिविर्सिटी, चंडीगढ़ में बी.टेक कम्प्यूर विज्ञान में अध्ययरत है जिसको शत प्रतिशत स्काॅरशिप प्राप्त है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री सतनाम सिंह ने निलेश प्रजापत को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *