Sun. Jul 13th, 2025

डीडवाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। जब्त एमडीएमए की कीमत 14 लाख रुपए आंकी जा रही है।थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम के साथ वो लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गोटन रोड टुकलिया सरहद पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान गोटन की तरफ से एक सफेद रंग की कार तेज गति से आती हुई दिखाई दी। पुलिस की नाकाबंदी देखकर कुछ दूरी से कार वापस मुड़ने लगी, तभी पुलिस की टीम तत्परता दिखाते हुए कार के पास पहुंच गई। टीम ने कार को रुकवा कर उसमें सवार तीनों लोगों से नाम-पते पूछे। इस पर चालक ने अपना नाम हनुमान ऊर्फ शेखर पुत्र देवाराम विश्नोई निवासी कोसाणा, पास में बैठे व्यक्ति ने प्रदीप पुत्र शिवलाल निवासी कोसाणा व पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सचिन पुत्र चंपालाल लबाना निवासी अखेपुर बताया।

चौधरी ने बताया कि तलाशी लेने पर हनुमानराम उर्फ शेखर की जेब से 15.14 ग्राम, प्रदीप की जेब से 14.30 ग्राम व पीछे बैठे सचिन की जेब से 38.34 ग्राम एमडीएमए, एक छोटा कांटा व 20 छोटी प्लास्टिक की पारदर्शी पुड़िया मिली। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कुल 67.78 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए, एक छोटा कांटा व गाड़ी को जब्त कर लिया। जब्त एमडीएमए की कीमत लगभग 14 लाख रुपए आंकी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *