मुंबई. भारतीय टीम ने बुधवार को आइसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली। अब टीम इंडिया चैंपियन बनने से सिर्फ एक जीत दूर रह गई है। सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया और 2019 के अंतिम-4 मुकाबले में मिली हार का बदला भी चुकाया। भारतीय टीम 1983, 2003 और 2011 के बाद कुल चौथी बार फाइनल में पहुंची है। भारत ने 4 विकेट पर 397 रन बनाए और कीवी टीम को 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट कर दिया।
विराट का 50वां शतक
विराट ने 113 गेंदों में 117 रन बनाए और सचिन तेंदुलकर के वनडे में सर्वाधिक 49 शतकों के रेकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट ने नौ चौके और दो छक्के लगाए। विराट (711) ने सचिन (673 रन, 2003 विश्व कप) का एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
विराट को दी बधाई…
विराट बोले…
सपने के सच होने जैसा : यह किसी सपने के सच होने जैसा है क्योंकि सचिन पाजी स्टैंड में बैठे हुए थे।
इसेे शब्दों में व्यक्त कर पाना बेहद मुश्किल है। मेरे हीरो और मेरी लाइफ पार्टनर, मेरे सामने बैठे हुए थे। यह एक अद्भुत एहसास था।
विराट को गले लगाते हुए सचिन
भारत पारी 50 ओवर में 397/4
बल्लेबाज रन गेंद 4 6
रोहित कॉ विलियम्सन बो साउदी 47 29 04 04
शुभमन गिल नाबाद 80 66 08 03
विराट कॉ कॉन्वे बो टिम साउदी 117 113 09 02
श्रेयस कॉ मिचेल बो ट्रेंट बोल्ट 105 70 04 08
केएल राहुल नाबाद 39 20 05 02
सूर्यकुमार कॉ फिलिप्स बो साउदी 01 02 00 00
अतिरिक्त: 8. विकेट पतन: 1-71, (1-164 गिल रिटायर्ड हर्ट), 2-327, 3-381, 4-382. गेंदबाजी: ट्रेंट बोल्ट 10-0-86-1, टिम साउदी 10-0-100-3, सेंटनर 10-1-51-0, फर्ग्यूसन 8-0-65-0, रचिन रवींद्र 7-0-60-0, ग्लेन फिलिप्स 5-0-33-0.
न्यूजीलैंड पारी 48.5 ओवर में 327/10
बल्लेबाज रन गेंद 4 6
कॉन्वे कॉ राहुल बो मोहम्मद शमी 13 15 03 00
रचिन कॉ राहुल बो मोहम्मद शमी 13 22 03 00
विलियम्सन कॉ सूर्या बो शमी 69 73 08 01
मिचेल कॉ जडेजा बो शमी 134 119 09 07
लाथम एलबीडब्ल्यू बो शमी 00 02 00 00
फिलिप्स कॉ जडेजा बो बुमराह 41 33 04 02
चैपमैन कॉ जडेजा बो कुलदीप 02 05 00 00
सेंटनर कॉ रोहित बो सिराज 09 10 00 00
साउदी कॉ राहुल बो शमी 09 10 01 00
ट्रेंट बोल्ट नाबाद 02 02 00 00
फर्ग्यूसन कॉ राहुल बो शमी 06 03 00 01
अतिरिक्त: 29. विकेट पतन: 1-30, 2-39, 3-220, 4-220, 5-295, 6-298, 7-306, 8-319, 9-321, 10-327. गेंदबाजी: बुमराह 10-1-64-1, सिराज 9-0-78-1, शमी 9.5-0-57-7, जडेजा 10-0-63-0, कुलदीप यादव 10-0-56-1.
सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, जब मैं पहली बार तुमसे ड्रेसिंगरूम में मिला था, तो साथियों ने तुम्हारे साथ मजाक किया था और तुमने मेरे पैर छू लिए थे। उस समय मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाया था। लेकिन जल्द ही तुमने अपनी प्रतिभा और जुनून से मेरे दिल को छू लिया। मैं खुश हूं कि वो युवा लड़का एक विराट खिलाड़ी बन गया है।