Mon. Dec 23rd, 2024
प्रतीकात्मक फोटो : सोशल मीडिया

कोटा एसीबी की टीम ने कोटा के सबसे बड़े एमबीएस चिकित्सालय के वरिष्ठ नर्सिंग कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। नर्सिंग अधिकारी मेंटिनेंस और पार्ट्स सप्लाई के बिल पास करने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था और पांच हजार रुपए वह पहले ही ले चुका था। आज 10 हजार की रिश्वत लेते उसे एसीबी ने धर दबोचा। कल्याण मल मीणा, डीआईजी एसीबी कोटा ने बताया कि परिवादी की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें उसने बताया था कि मंसूर अली बिल पास करने की ऐवज में रिश्वत मांग रहा है।

सोमवार को शिकायत का सत्यापन करवाया गया और उसके बाद मंगलवार (30 जनवरी) को एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया। एडिशनल एसपी शहर एसीबी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में एमबीएस चिकित्सालय में कार्रवाई करते हुए मंसूर अली को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। स्वर्णकार ने बताया कि कपूर ट्रेडिंग कंपनी की तरफ से मशीन रिपेयरिंग और पार्ट्स सप्लाई का काम किया जाता है। उसके बिल पास करने की एवज में मंसूर अली वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी बिल पास नहीं कर रहा था और रिश्वत मांग रहा था। उसके बाद मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एक टीम उसके घर की तलाशी ले रही है।

एसीबी की रडार पर हैं अन्य अधिकारी  

एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि आरोपी के विज्ञान नगर घर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पत्रावलियां भी जब्त कर ली गई है। एकाउंट्स ऑफिसर और बाबू के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी, यह कहा गया था। जिसकी जांच की जा रही है। जो भी इसमें शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। फिलहाल जांच जारी है। जिन लोगों के नाम पर रिश्वत ली गई है वह भी जांच के दायरे में रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *