NEWS BHARTI BIKANER ; –
बीकानेर, 28 मई। जिला स्तरीय पशु पक्षी संरक्षण अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाने की श्रृंखला में मंगलवार को चौपड़ा कटला स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय तथा परिसर के बाहर परिंडे लगाए गए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि द्वारा पशु पक्षी संरक्षण के लिए की गई पहल की श्रृंखला में कार्यालय परिसर में कार्मिकों के सहयोग से परिंडे लगाए गए हैं। उन्होंने आमजन से अपने घरों की छत पर अधिक से अधिक परिंडे लगाने की अपील की।
विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अरविंद आचार्य ने बताया कि कार्यालय के कार्मिकों द्वारा इन परिंडो की नियमित सार संभाल की जाएगी।
कार्मिक इसे अपना कर्तव्य समझते हुए बेजुबान पक्षियों के हित में प्रतिदिन इसकी सफाई करते हुए पानी भरेंगे।
इस दौरान अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्री मुकेश भाटी, निजी सहायक जूही भाटी निजी सहायक ज्योति रामावत, सहायक प्रशासनिक अधिकारी इनायत हुसैन व सहायक कर्मचारी रिखब चंद जावा, आरिफ हुसैन मौजूद रहे।