Wed. Jan 14th, 2026

newsbhartibikaner,com वीसीआई के मान्यता प्राप्त 60 प्लस क्रिकेट भारतीय टीम में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में चयन किया गया, किशन ओझा ने बताया 15 दिसंबर 2025 से 18 दिसंबर 2025 तक झारखंड के टाटानगर में के नन स्टेडियम पर आगामी अगस्त माह में वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अभ्यास मैच खेले गए जिसमें ने ओझा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले तीन वनडे मैच में 24 ओवर डालकर चार विकेट प्राप्त किया तथा एकमात्र 20-20 ओवर में 4 ओवर में 12 रन देखकर एक विकेट प्राप्त किया इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अर्जुन अवार्ड अशोक कुमार,और पद्मश्री से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट1983 वर्ल्ड कप के खिलाड़ी सैयद किरमानी एवं (VCI के मुख्य चयन करता) एवं VCI अध्यक्ष वीरेंद्र भोमला एवं महाराष्ट्र के रणजी खिलाड़ी शशिकांत खरे मौजूद रहे उन्होंने किशन ओझा की शानदार गेंदबाजी की सराहना करते हुए 29/ 1/ 2026 से 4/ 2/ 2026 के बीच तीन वनडे मैच 60 प्लस इंग्लैंड टीम के साथ पांडिचेरी में खेले जाएंगे जिसमें बीकानेर राजस्थान के किशन ओझा का चयन हुआ है ओझा आज ही रेल मार्ग से बीकानेर पहुंचे कोच किशोर पुरोहित के अनुसार जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा रतना महाराज, दीपक अग्रवाल, इस अवसर पर न्यूज़ भारती के राजेंद्र कुमार छंगाणी, लालजी गुरु नारायण नारायण, हेमंत शेखानी, व फिल्म प्रोडक्शन कंट्रोलर बाबा खान,मोहम्मद जफर, ने भी मौजूद रहे RAS जीएसटी अधिकारी ललित छंगाणी के के छंगाणी, एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित, सरजूनारायण पुरोहित ने वह अन्य खेल प्रेमियों ने ओझा का स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *