Sat. Jul 12th, 2025

दिनांक 27 जनवरी 2024 को श्री डूंगरगढ़ के पास वन विभाग की भूमि के अंदर आदतन शिकारियों द्वारा बंदूक की गोलियों से शिकार कर भारी संख्या में चिंकारा को मारकर ले गए मोटरसाइकिलों की टायरों की निशानी जगह-जगह वन भूमि के अंदर मिला है एक चिंकारा हिरण जिसके गोली लगी हुई थी भाग कर दूर जंगल में जा गिरा उनकी मौत हो गई आपने वन्य जीव प्रेमी शूरवीर मोदी की टीम वन्यजीवों को प्रतिदिन पानी डालने जंगल में जाते हैं तब शिकारी की करतूत का पता लगा चिंकारा हिरण मौके पर मिल गया क्षेत्रीय वन अधिकारी कपिल चौधरी को फोन किया मौके पर बुलाया 3 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचा जब वन्य जीव प्रेमियों ने विरोध प्रदर्शन किया तब वन विभाग तहसीलदार आदि अधिकारी मौके पर पहुंचा चिंकारा को श्री डूंगरगढ़ रेंज में लाकर मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमास्टर में करवाया जिसमें साइकिल वाली गोली चिंकारा के अंदर मिली है एक छर्रा भी लगा है वन विभाग श्री डूंगरगढ़ रेंज मोहन धारण किए बैठा है कभी ग्रस्त नहीं करते गांव में बावरी जाति के शिकारी रहते है अभी तक कोई शिकारी पकड़ में नहीं आया है दिनांक 20 जनवरी 2024 को 30 राष्ट्रीय पक्षी मोर 10 काग ला तीतर कॉमेडी चिड़िया कबूतर प्रवासी पक्षी आदि को जहरीला दाना खिलाकर शिकारी ने मारा था उनके खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई सिर्फ अज्ञात मुकदमा दर्ज कर छोड़ देते हैं आदतन शिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई कर उनको जेल भेजने का कार्य करें श्रीमान जी से निवेदन है कि आपसे पूर्ण विश्वास है कि आज ही इन सभी मांगों को पूर्णतया से निभाएंगे संपूर्ण कार्य पूरा करने का आदेश फरमाएंगे मोखराम बिश्नोई अध्यक्ष जीव रक्षा संस्था बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *