Sun. Jul 13th, 2025
एक दिवसीय पंचायत संवेदिकरण कार्यशाला

भारतीय मानक ब्यूरो केंद्रीय उपभोक्ता मामलात मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में बीकानेर पंचायत समिति एवं बज्जू खालसा के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारीयों का एक दिवसीय प्रक्षिक्षण कार्यक्रम जिला परिषद सभागार में आयोजित किया गया। 

भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारी व मुख्य वक्ता राजेंद्र मीणा ने कहा कि भारतीय मानक गुणवत्ता को परिभाषित करते हैं। भारत में मानकीकरण का कार्य निरंतर गतिमान है। मानक से निर्मित पदार्थ गुणवत्ता से ओतप्रोत होते हैं। सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी ग्रामीण इलाकों में कार्य करने की महत्वपूर्ण कड़ी है। भारतीय मानक इस दिशा में कार्यों को मजबूती प्रदान करता है। भारत सरकार के निर्देशानुसार पंचायत में क्रय की जाने वाली सामग्री को मानक देखकर क्रय किया जाना चाहिए जिससे पंचायतों के कार्य मजबूत होंगे। मजबूत नीवं देश के सुदृढ़ीकरण का कार्य करती है। मीणा ने ग्रामीण क्षेत्रों में आभूषणों के विक्रय स्थल को भी चेक करने का कहते हुए कहा कि आभूषणों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य की गई है। जिससे सोने चांदी की गुणवत्ता सुनिश्चित हुई है। मीणा ने कहा कि जिन क्षेत्रों में लाइसेंस अनिवार्य किया गया है, वह  बगैर लाइसेंस निर्माण एवं विक्रय नहीं कर सकते। मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने ग्रामीण इलाकों में आईएसआइ नम्बर व सीएमएल नम्बर देख कर वस्तु क्रय करने की सलाह दी व विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी दी।

आयोजन की जानकारी देते हुए ब्यूरो के रिसोस्र पर्सन व कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष श्रेयांस बैद ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को जागरूक करना और भारतीय मानक के विषय में जानकारी देकर यह सुनिश्चित करना है कि आम उपभोक्ता केवल भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित वस्तुओं का ही क्रय करें। 

कार्यक्रम में रिसोस्र पर्सन श्रेयांस बैद, सीसीआई के सत्यनारायण शर्मा, योगेश पालिवाल, भगती राम पाण्डे सहित ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *