Mon. Dec 23rd, 2024

बीकानेर, 8 दिसंबर।
जिला परिषद बीकानेर में प्रदेश के पहला सामाजिक अंकेक्षण प्रकोष्ठ प्रारम्भ किया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नित्या के. व लोकपाल किशोर सिंह राठौड़ ने इस कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसाइटी, शासन सचिवालय जयपुर के निर्देशानुसार संभाग स्तरीय ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में संभाग के 103 प्रतिभागियों ने भागीदारी की। जिला परिषद बीकानेर में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीईओ जिला परिषद नित्या के ने कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी गंभीर होकर सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया को सीखें। विकास कार्य में गुणवत्ता लाने में संसाधन व्यक्तियों की विशेष भूमिका है। सामाजिक अंकेक्षण की अहम प्रक्रिया को संपादित करने में ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों की अहम भूमिका के मध्य नजर सभी व्यक्ति प्रशिक्षण का लाभ लें और संबंधित व्यक्तियों से प्रकिया की बारिकियों के संबंध में जानकारी लें।

सोसायटी से आए राज्य संसाधन व्यक्तियों ने सामाजिक अंकेक्षण से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया तथा सोशल ऑडिट से जुड़ी तकनीकी जानकारी से भी अवगत करवाया। इस अवसर पर सामाजिक अंकेक्षण संभाग प्रमुख नरेंद्र जोशी एवं राज्य के अन्य संभाग प्रमुख अभिषेक सिसोदिया, राकेश भार्गव, इकबालुद्दीन सहित बीकानेर, चूरू, श्री गंगानगर तथा हनुमानगढ़ के सभी डीआरपी तथा बीआरपी उपस्थित हुए। इस प्रकोष्ठ के डीआरपी नन्दलाल शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास की योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण को मजबूती देने के लिए प्रदेश का पहला सामाजिक अंकेक्षण प्रकोष्ठ प्रारम्भ किया गया है। जिला परिषद के सुनील जोशी द्वारा सभी का आभार वयक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *