बीकानेर, 11 दिसम्बर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर 12 से 17 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इनकी शुरुआत गुरुवार को रन फॉर विकसित राजस्थान के साथ होगी। नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने बताया कि रन प्रातः 8 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से शुरु होगी। इसमें स्कूल और कॉलेज विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट के प्रतिनिधि, खिलाड़ी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। रन यहां से शुरू होकर नगर निगम के आगे से, जूनागढ़, पब्लिक पार्क होते हुए रवींद्र रंगमंच के ओपन थिएटर में पहुंचेगी। इसकी तैयारियों को बुधवार को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान विवेकानंद मास की और पंच गौरव से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं की शुरुआत होगी।
जिला कलेक्टर करेंगी जिला विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन
रवींद्र रंगमंच परिसर के ओपन थिएटर के पीछे जिला विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि गुरुवार प्रातः 10.30 बजे इसका उद्घाटन करेंगी। प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के विभिन्न दौरों के अलावा प्रमुख 25 विभागों की स्टॉल्स लगाई जाएगी।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के दौरान 324 नव चयनित कार्मिकों को मिलेंगे नियुक्त पत्र
एक वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम रवींद्र रंगमंच पर आयोजित होगा। प्रातः 11 बजे से आयोजित होने वाले समारोह से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य स्तरीय समारोह को जोड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा नव नियुक्त सरकारी कार्मिकों को संबोधित करेंगे। अन्य जिले भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इससे जुड़ेंगे। रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि समारोह में जिले के नवनियुक्त कार्मिकों की भागीदारी रहेगी। इसके लिए विभिन्न विभागों के 324 नवनियुक्त कार्मिकों को आमंत्रित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से इनका पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण के पश्चात इन्हें वेलकम किट दी जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री का संदेश, लोकसेवक के कर्त्तव्य, दायित्व एवं अपेक्षाएं पुस्तिका आदि होंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री युवाओं से संवाद भी करेंगे।
प्रभारी मंत्री शुक्रवार को करेंगे जिला विकास पुस्तिका का विमोचन
कार्यक्रमों की श्रृंखला में दूसरे दिन शुक्रवार को रवींद्र रंगमंच पर किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। इस दौरान जिले के प्रगतिशील किसान भाग लेंगे। इसी दिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर द्वारा जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। साथ हो पंच गौरव का शुभारम्भ होगा। प्रभारी मंत्री द्वारा जिला विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया जाएगा।