NEWS BHARTI BIKANER ;- बीकानेर/श्रीकोलायत, @MaruSangramnews। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलायत में कैरियर मेले का आयोजन हुआ। प्राचार्य संदीप गौड़ ने बताया कि विद्यालय में स्टाफ व विद्यार्थियों ने गृह सज्जा, रक्षा व राष्ट्र सेवा, लघु एवं फुटकर उद्योग, कृषि एवं बागवानी, बैंकिग एवं वित्त सैक्टर, चिकित्सा एवं नर्सिंग क्षेत्र, विभिन्न सरकारी सेवाएँ, खेलों में कैरियर, कम्प्यूटर व मोबाईल सम्बधी विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर गाईडेंस स्टॉल व कैरियर बूथ का निर्माण व विद्यार्थियों द्वारा इन स्टालों व कैरियर बूथों का संचालन किया गया।

कैरियर मेले में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों से संवाद किया। अपने अनुभव साझा करते हुए सफलता का मूल मंत्र दिया।
मेले में मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुनील जैन, वरिष्ठ चिकित्सा पर्यवेक्षक लक्ष्मीकांत छंगाणी, शिक्षाविद व समाजसेवी खींचाराम सैन, विधि विशेषज्ञ कनिष्क मेघवाल इत्यादि ने इन स्थलों व कैरियर क्यों का अवलोकन किया व विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में सफल होने के तरीके बताएं व मार्गदर्शन किया।