Mon. Dec 23rd, 2024

NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर , 18 मई। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार बीकानेर तेरापंथ महिला मंडल ने दिनांक 18.5.24 को महाश्रमणोस्तु मंगलम कार्यशाला तथा पटोत्सव का कार्यक्रम शासन श्री साध्वी मंजू प्रभा जी के सानिध्य में आयोजित किया गया lसाध्वी श्री जी ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया l महिला मंडल की बहन सुषमा के द्वारा महाश्रमण अष्टम का संगान किया गया l गुरु की अभ्यर्थना में साध्वी मंजू लता जी व साध्वी संकल्प प्रभा जी ने गीत के द्वारा आराधना की l

कन्या मंडल, महिला मंडल व ज्ञानशाला के बच्चों के द्वारा महाश्रमण एक अन्वेषण के द्वारा गुरुदेव के पूरे जीवन का चित्रण किया गया l जिसका कुशल संचालन मंत्री रेणु बोथरा ने किया l साध्वी गुरुयशा जी ने अष्टगणी संपदा का विवेचन किया l

शासन श्री साध्वी मंजू प्रभा जी ने गुरुदेव के 50 वें दीक्षा कल्याण की अभ्यर्थना में अपने उदगार रखें l आपने कहा 12 राशियों में सबसे बलवान सिंह राशि है आप सिंह राशि की तरह हैं l श्रुत, मति संपदा का विवेचन किया l श्रावक सुन्दर लाल झाबक, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष भंवर लाल जी गोलछा, सभा अध्यक्ष सुरपत बोथरा एवं मंत्री सुरेश बैद ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *