Sun. Jul 13th, 2025

आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को बृजमोहन पुरोहित रसिया महाराज की स्मृति में आयोजित चौपट प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों में चार मैच खेले गये जिसमें उद्घाटन मैच नवरत्न पुरोहित व रमेश चुरा के बीच खेला गया जिसमें नवरत्न ने अपना मैच जीत कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया,दुसरा मैच नरसिंह ओझा व बटुक प्रसाद के बीच खेला गया जिसमें नरसिंह ओझा ने भी सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया गया, राकेश, अशोक चूरा के अनुसार तीसरा मैच उमाशंकर पुरोहित व विष्णु पुरोहित के बीच खेले गए मैच में उमाशंकर पुरोहित ने पिछले विजेता को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया मैच का आखिरी मैच जगमोहन पुरोहित व भगवान दास जोशी के बीच चौथे मैच में जगमोहन पुरोहित ने भी अपना मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, सचिन कन्हैयालाल पुरोहित ने बताया कि आज की चौपट प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी गिरधर जी पुरोहित द्वारा किया गया, प्रतियोगिता के संयोजक मदन गोपाल पुरोहित के अनुसार कल के सेमीफाइनल मुकाबले में पहला सेमीफाइनल मुकाबला नवरत्न पुरोहित व जगमोहन पुरोहित के बीच खेला जाएगा जो 12.30 पर खेला जाएगा प्रतियोगिता का दुसरा सेमीफाइनल मुकाबला नवरत्न पुरोहित व नरसिंह ओझा के बीच 2.00 बजे खेला जाएगा, प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल 4.30 पर खेला जाएगा, प्रतियोगिता के किसन,मनोज ,व यदुनंदन ने बताया कि आज के मैच के निर्णायक भैरू रत्न पुरोहित थे । आज हुए सभी दर्शकों में दयाशंकर रंगा व झंवरलाल किराडू ने बताया
कि महाभारत काल से चली आ रही चौसर के खेल को जिंदा रखने में प्रतियोगिता आयोजित करने वाली संस्था को धन्यवाद दिया ।

दुसरा सेमीफाइनल मुकाबला उमाशंकर पुरोहित व नरसिंह ओझा के बीच खेला जाएगा लिखें ।


न्यूज़ भारती से एस एन जोशी आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को बृजमोहन पुरोहित रसिया महाराज की स्मृति में आयोजित चौपट प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों में चार मैच खेले गये जिसमें उद्घाटन मैच नवरत्न पुरोहित व रमेश चुरा के बीच खेला गया जिसमें नवरत्न ने अपना मैच जीत कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया,दुसरा मैच नरसिंह ओझा व बटुक प्रसाद के बीच खेला गया जिसमें नरसिंह ओझा ने भी सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया गया, राकेश, अशोक चूरा के अनुसार तीसरा मैच उमाशंकर पुरोहित व विष्णु पुरोहित के बीच खेले गए मैच में उमाशंकर पुरोहित ने पिछले विजेता को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया मैच का आखिरी मैच जगमोहन पुरोहित व भगवान दास जोशी के बीच चौथे मैच में जगमोहन पुरोहित ने भी अपना मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, सचिन कन्हैयालाल पुरोहित ने बताया कि आज की चौपट प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी गिरधर जी पुरोहित द्वारा किया गया, प्रतियोगिता के संयोजक मदन गोपाल पुरोहित के अनुसार कल के सेमीफाइनल मुकाबले में पहला सेमीफाइनल मुकाबला नवरत्न पुरोहित व जगमोहन पुरोहित के बीच खेला जाएगा जो 12.30 पर खेला जाएगा प्रतियोगिता का दुसरा सेमीफाइनल मुकाबला नवरत्न पुरोहित व नरसिंह ओझा के बीच 2.00 बजे खेला जाएगा, प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल 4.30 पर खेला जाएगा, प्रतियोगिता के किसन,मनोज ,व यदुनंदन ने बताया कि आज के मैच के निर्णायक भैरू रत्न पुरोहित थे । आज हुए सभी दर्शकों में दयाशंकर रंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *