Sun. Dec 22nd, 2024

नवरात्र के पावन अवसर पर भारती ऑडियो कैसेट की अनुपम हिंदी वीडियो एल्बम माता की भेंट जल्द रिलीज
एल्बम का भजन” पापों को हरने वाली ” को अपनी मधुर आवाज से नवरत्न किराडू ने गाया है व इसमे गीत-संगीत= नवरत्न किराडू ने ही दिया है इस एल्बम में लीड रोल मैं काम अशोक उपाध्याय ने किया है एल्बम के प्रोड्यूसर= राजेंद्र कुमार छंगाणी,व क्रो-प्रोड्यूसर= जितेंद्र छंगाणी, कैमरामैन= मोहित पालीवाल, इस एल्बम की रिकॉर्डिंग= जय कमल रिकॉर्डिंग स्टूडियो में की गई इसमें रिदमअरेंजर= चांद सुलेमानी, कलारनेट= खुर्शीद भियानी, सितार= मुंशी खान, इस एल्बम में विशेष सहयोग राधेश्याम जी किराडू व जफर भाई, एल्बम की एडिटिंग मल्टी विजन स्टूडियो में की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *