Mon. Dec 23rd, 2024

NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर वर्तमान में बीकानेर में भयंकर गर्मी का प्रकोप जारी है और इस गर्मी सेयदि  आम नागरिकों व रोगियों को राहत दिलाने में अस्पताल प्रशासन के साथ साथ जनप्रतिनिधि एवं भामाशाह भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं | विधायक जेठानंद व्यास द्वारा निरंतर अस्पतालों के निरीक्षण में पाया गया कि इस भयंकर गर्मी में मरीजों के लिए कूलर की सख्त आवश्यकता है | पीबीएम तथा राजकीय जिला अस्पताल में कूलरों की पूर्ती हेतु विधायक द्वारा बीकानेर जिला उद्योग संघ से दोनों अस्पतालों में आवश्यकतानुसार 25 बड़े कूलर लगवाने का आग्रह किया जिस पर बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कूलर आपूर्ति करवाने का आश्वासन दिया और इसी क्रम में पीबीएम में 12 बड़े कूलर प्रिंसिपल सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज डॉ गुंजन सोनी व पीबीएम अधीक्षक पी के सैनी को भेंट किये गये | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि उद्योग संघ नर सेवा नारायण सेवा के प्रकल्पों के लिए सदेव अग्रणी रहा है | विधायक जेठानंद के आग्रह पर हमने अपने पदाधिकारियों व सदस्यों की सहायता से जल्द ही दोनों अस्पतालों में कूलर लगवाने का काम पूर्ण कर दिया जाएगा | उद्योग संघ द्वारा शीघ्र ही शेष कूलर मंगवाकर आवश्यक स्थानों पर लगवा दिए जायेंगे | इस अवसर पर डॉ जितेंद्र आचार्य, श्यामसुंदर सोनी, वीरेंद्र किराड़ू, गोवर्धन दम्माणी, विमल दम्माणी, पिंटू राठी, किशन मूंधड़ा, राहुल राठी, मुरली पुरोहित, मोहनलाल दम्माणी, बृजमोहन राठी व गौरव मूंधड़ा आदि उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *