Mon. Dec 23rd, 2024

जिला देहात कांग्रेस कमेटी बीकानेर के जिलाअध्यक्ष बिशनाराम सियाग व उनकी टीम द्वारा संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं व समस्याओ व अपनी छ सूत्री मांगो को लेकर आज पीबीएम अधीक्षक डॉक्टर पीके सैनी का घेराव कर ज्ञापन सौंपा व समस्याओ के जल्द निस्तारण निवारण कि मांग कि । उन्होंने कहा की संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं की वजह से आमजन को आये दिन बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है, जगह जगह कूड़ा करकट के ढेर हैं तथा शौचालय की सफाई नियमित रूप से नहीं होने से भर्ती मरीजों को अत्यधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। वार्डो में जगह जगह गंदगी फैली हुई है ।
कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद हालात में है जिसकी वजह से लगातार चोरियां हो रही है तथा सुरक्षा की दृष्टि से उनकी प्रासंगिकता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। विभिन्न जगहों पर लगाए गये सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण कर बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को चालू करवाने की
आवश्यकता है । प्राय:कर देखा गया है कि विभिन्न विभागों में इयटी के दौरान पर्याप्त संख्या में चिकित्सक उपलब्ध नहीं रहते हैं जिससे मरीजों को लम्बी लाइनों में बहुत देर तक इन्तजार करना पड़ता है
ड्यूटी के समय चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे तथा वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया जाकर मरीजों को समय पर राहत दिलाई जावे ।
अस्पताल परिसर में विभिन्न विभागों में आने वाले आउटपेशेंट तथा वार्डो में मरीजों की जांचें समय पर नहीं होने से लम्बी कतारें लगी रहती है, ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को बहुत असुविधा होती है तथा समय पर इलाज नहीं मिलने से मानव जीवन
पर संकट की स्थिति बन जाती है। अतः समय पर जांच करने हेतु आवश्यक कदम उठाये जायें, और लंबी लाइन से मरीजों को राहत मिले इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जावे ।
अस्पताल में आने वाले मरीजों को इलाज प्रदान करना अस्पताल प्रसाशन की प्राथमिकता हो चाहिए तथा जन आधार की विसंगति अथवा उसकी अनिवार्यता जैसी पाबंदी खत्म होनी चाहिए यह हम सभी के लिए चिंताजनक है कि, बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में इलाज हेतु
आने वाले मरीजों, उनके परिजनों एवं मरीजों की कुशल क्षेम जानने हेतु आने वाले व्यक्तियों के दुपहिया और फॉर-व्हीलर वाहनों की आये दिन चोरी की घटनाएं होती रहती है । इस हेतु परिसर में निर्धारित वाहन पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त संख्या में गार्ड की उपस्थिति सुनिश्चित की जावे
तथ चोरी की घटनाओं के लिए जबाबदेही तय की जावे ।
उपरोक्त समस्याओं के साथ साथ आपातकालीन चिकित्सा, ट्रॉमा सेंटर एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों में मरीजों को समय पर सुगम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो, इस दिशा में गंभीरता से कार्य करने हेतु अस्पताल प्रसाशन से मांग करते हैं । पूर्ववर्ती सरकार के समय मरीजों को प्रदत्त सभी चिकित्सा सुविधाएं जारी रखने हेतु अस्पताल प्रसाशन, जिला प्रसाशन एवं राज्य सरकार के चिकित्सा विभाग से
मांग करते हुए उम्मीद की जाती है कि बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल की छदि में समग्र रूप
से सुधार कर आमजन को राहत प्रदान करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *