Mon. Dec 23rd, 2024

बीकानेर @ पत्रिका. बीकानेर में रोड-शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सुरूर लोगों के सिर चढ़कर बोला। पुलिस की तमाम पाबंदियों के बाद भी बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने पहुंचे।

जिला व पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर पूरे शहर को सुरक्षा के जाल में बुन दिया। नाल से लेकर जूनागढ़ तक पूरे रास्ते को पुलिस ने सुरक्षा घेरे में ले लिया। जूनागढ़ की तरफ जाने वाले हर रास्ते को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया।

हालात यह थे कि कीर्ति स्तंभ, पुरानी गिन्नाणी, रथखाना, धोबी धोरा, रोशनीघर चौराहा, कुचीलपुरा, श्रीगंगानगर सर्किल, भुट्टों का चौराहा सहित अनेक जगहों पर पुलिस ने दोपहर तीन बजे से ही आमजन का आवागमन रोक दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम साढ़े पांच बजे नाल एयरपोर्ट से बीकानेर शहर के लिए रवाना हुए थे, लेकिन पुलिस व जिला प्रशासन ने तीन बजे बाद ही लोगों की आवाजाही रोक दी। इससे लोगों को खासा परेशान होना पड़ा।

लॉकडाउन के जैसे दिखे हालात

कोरोना के बाद बीकानेर में पहली बार लॉकडाउन जैसे हालात दिखे। सड़क पर दूर-दूर तक कोई व्यक्ति व वाहन नजर नहीं आया।

पुलिस ने मोदी के रूट पर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया। केवल पुलिस व सुरक्षा में लगे वाहन दौड़ते नजर आए। प्रधानमंत्री के आने से पहले पुलिस व सुरक्षा में लगे वाहनों के सायरन की आवाजें ही सुनाई दीं। वहीं मोदी के आने के बाद मोदी-मोदी और राममय भक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी।

मोदी के क्रेज के आगे इंतजाम पड़े नाकाफी

जिला व पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री मोदी के क्रेज को देखते हुए सुरक्षा के बेहद सख्त इंतजाम किए थे। प्रशासन के अनुमान से कई ज्यादा संख्या में लोग सड़क पर मोदी को देखने के लिए जुटे। सुरक्षा में तैनात कर्मचारी आमजन से हाथ-जोड़ कर अपील करते नजर आए। मोदी को देखने के लिए बच्चों व युवाओं में काफी क्रेज दिखा। मोदी के रोड-शो के लिए की गई बेरिकेटिंग पर बार-बार युवा व बच्चे चढ़ कर मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे, जिन्हें वहां तैनात महिला व पुरुष सुरक्षाकर्मी हाथ-जोड़ कर हटाते रहे।

न स्कूली वाहनों को छूट, न बुजुर्गों को जाने दिया

मोदी की सुरक्षा के चलते पुलिस ने स्कूली वाहनों एवं बुुजुर्गों को भी जाने से रोक दिया। स्कूली वाहन बच्चों को लेकर पांच-छह किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काट कर अपने घरों तक पहुंचे। करणीसिंह स्टेडियम के पास पुलिस ने दोपहर पौने तीन बजे ही बेरिकेट्स लगाकर वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। तभी यहां एक स्कूली बाल वाहिनी आई, जिसे पुलिस ने घूमकर दूसरे रास्ते से आने के लिए बोला। जबकि वाहन में सवार बच्चे कोहरियों के मोहल्ले के थे। ऐसे ही स्कूली वाहन गांधी कॉलोनी से रोडवेज बस स्टैंड होते हुए श्रीगंगानगर सर्किल की तरफ आए, तो श्रीगंगानगर सर्किल से पांच सौ मीटर पहले ही पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर रास्ता बंद कर रखा था। ऐसे में वाहन चालकों को इन्द्रा कॉलोनी से सुभाषपुरा होकर कोहरियों के मोहल्ले तक आना पड़ा। ऐसे हालात अमूमन हर जगह पर देखने को मिले।

रोड-शो के बाद व्यवस्था धराशायी

जूनागढ़ से जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाहन धीरे-धीरे रवाना हुआ, तो पीछे-पीछे महिलाएं, युवतियां, युवक, बच्चे, बुजुर्ग नारे लगाते हुए चल पड़े। सार्दुलसिंह सर्किल पर पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर निजी बसों की पार्किंग की तरफ रास्ता रोक रखा था। बेकाबू भीड़ ने पुलिस कर्मचारियों को धक्का देकर बैरिकेड्स को उठाकर दूसरी तरफ पटका और प्रधानमंत्री की एक झलक देखने के लिए बड़ा हनुमान मंदिर की तरफ दौड़ पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *