Mon. Dec 23rd, 2024

– हिस्ट्रीशीटर व उसके साथियों पर आरोप- सदर थाने में पीडि़त व्यवसायी ने दिया परिवाद

कनपटी पर पिस्तौल तान मांगी रंगदारी

बीकानेर. एक व्यवसायी को पिस्तौल दिखाकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। ताजा मामला सोमवार रात को पीबीएम अस्पताल रोड का है, जहां कोटगेट थाने के हिस्ट्रीशटर ने अपने साथियों के साथ एक व्यवसायी की कार को रुकवाया। बदमाशों ने व्यवसायी को कार से उतार कर कनपटी पर पिस्तौल तानकर लाखों रुपए की रंगदारी मांरी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी तथा मारपीट कर उठा ले जाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि मुख्य सड़क पर अन्य वाहन आने से बदमाश भाग गए।

पीडि़त बिस्सों का चौक निवासी गिरीराज पुत्र बजरंग व्यास ने कोटगेट थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर आवेश खान और उसके तीन साथी बदमाशों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि सोमवार की रात करीब 12 बजे वह और उसका दोस्त हरीश सुखेजा पीबीएम हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती दोस्त जयकिशन पुरोहित से मिलने के लिए गए थे। वापस घर आने के लिए रवाना हुए और पीबीएम हॉस्पिटल के तीन नंबर गेट के पास पहुंचे। तभी पीछे से सफेद स्कॉर्पियो आई और उसकी गाड़ी के आगे लगाकर रुकवाया। स्कॉर्पियो गाड़ी में से आवेश खान व चार लोग उतरे तथा परिवादी को कार में से खींचकर बाहर निकाल लिया । आवेश खान ने परिवादी की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर कहा कि जिन्दा रहना चाहते हो, तो 25 लाख रुपए देने पड़ेंगे नहीं, तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा।

मना करने पर मारपीटपरिवादी ने आरोपी से कहा कि इतने पैसे तुम्हें देने के लिए नहीं हैं। इससे आरोपी आवेश नाराज हो गया और साथियों के साथ मिलकर मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने उसे जबरन गाड़ी में डालने का प्रयास किया। घटनाक्रम पीबीएम की अति व्यस्त सड़क पर होने एवं लोगों की भीड़ जमा होने पर आरोपी परिवादी को छोड़कर भाग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *