बीकानेर। शहर में बिना नंबरी व नकाबपोश बदमाशों की ओर से आए दिन की जा रही लूट व छीना-झपटी की वारदातों से निबटने के लिए जिला पुलिस की ओर से गुरुवार को चार घंटे का विशेष जांच अभियान चलाया गया। इन चार घंटों में शहर के मुख्य चौराहों, मार्गों व राजमार्गों से शहर में प्रवेश के रास्तों पर ए श्रेणी की नाकाबंदी लगाई गई। नाकाबंदी का पुलिस अधीक्षक निरीक्षण करने पहुंची
बिना नंबरी व काली फिल्म लगे वाहनों पर पुलिस का एक्शन
50 गाडि़यां सीज, 32 गिरफ्तार ;- पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शाम पांच से रात 10 बजे तक सभी एसएचओ, सर्किल ऑफिसर ने हथियार बंद जवानों के साथ नाकाबंदी की। बिना नंबरी व काली फिल्म लगे वाहनों पर कार्रवाई की गई। विशेष अभियान के तहत 115 बिना नंबरी वाहनों के चालान किए गए, वहीं 15 गाडि़यां सीज की गई। कार के शीशों पर काली फिल्म लगाने पर 252 वाहनों के चालान बनाए गए और काली शीशे लगी 35 गाडि़यों को कागजात नहीं होने के कारण सीज किया। 25 व्यक्तियों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। अभियान के दौरान सात स्थायी वारंटी वांछित अपराधियों को पकड़ा गया। इस दौरान नोखा पुलिस ने एक आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की है। अभियान के दौरान वाहन चालकों से करीब पांच लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है।
नियमित करेंगे कार्रवाई;- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमशा प्रवृत्ति के लोग वारदात करने के बाद पुलिस से बचने के लिए बिना नंबरी बाइक व शीशों पर काली फिल्म लगी कारों का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें पकड़ना पुलिस के लिए मुश्किल होता है। अब इनसे सख्ती से निबटा जाएगा। साथ ही बिना नंबरी बाइक पर नकाब बांध कर चलने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों की गाड़ी सीज करने के साथ-साथ उन्हें 151 के तहत गिरफ्तार किया जाएगा।