https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform
जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोडो पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर राजसमंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार करते हुए करीब 19 लाख का गांजा बरामद किया है। शातिर आरोपी ने कार में गांजे को छिपाने के लिए सीटे मोडिफाई करवा ली, जिससे किसी को शक नहीं हो। लेकिन संदिग्ध गतिविधि के साथ कार का मोडिफाई लुक देख शक होने पर सीट खोली गई, तो 19 लाख का गांजा मिला। पुलिस ने कार के साथ गांजा जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कुंवारिया थानाधिकारी सोनाली शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम के अभियान के तहत खंडेल चौराहे पर पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की गई। उसी दौरान एक कार कुरज बाइपास रोड से आई, मगर पुलिस नाकाबंदी देखकर चालक कार को वापस मोड़ने लगा। इस पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने पीछा करते हुए घेरा डालकर कार को रूकवा लिया। कार चालक से पूछताछ की गई, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। फिर कार की तलाशी लेने के दौरान कार में पीछे की सीटों का मोडिफाई लुक दिखा।

इस पर पुलिस ने कार की सीटें खुलवाई, तो उसके नीचे 17 पैकेट में 37.99 किलो गांजा पड़ा मिला। इसकी बाजार में कीमत करीब 18 लाख 99 हजार 500 रुपए है। पुलिस ने नई नगरी, पोटला थाना गंगापुर, जिला भीलवाड़ा निवासी बजरंगलाल (45) पुत्र जगदीश दास वैरागी को गिरफ्तार कर लिया। सोनाली शर्मा ने बताया कि आरोपी बजरंगलाल वैरागी से पूछताछ की जा रही है कि आखिर वह इतना गांजा कहां से लाया व कहां ले जाने वाला था। पुलिस द्वारा कार नंबर के आधार पर उसके मालिक का भी पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई में एएसआई अर्जुनसिंह, कांस्टेबल धीरचन्द, अशोक कुमार, हेमन्त कुमार, चालक भैरूलाल आदि शामिल रहे।
