BIKANER ;-newsbhartibikaner.com;-विधानसभा सत्र के दौरान सोमवार को बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने डॉ.बीड़ी कल्ला और उनके परिवार पर टिप्पणी की थी। इस पर पलटवार करते हुए आज डॉ.कल्ला ने एक प्रेस बयान जारी किया है।
डॉ.कल्ला ने जेठानंद के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि विधायक व्यास की ओर से उनके परिवार और उन पर जो टिप्पणी की गई वो बेबुनियाद तथ्यहीन आधारहीन है, विधिसम्मत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं 6 बार विधानसभा में बीकानेर शहर का प्रतिनिधित्व कर चुका हूं , आज तक पक्ष या विपक्ष के किसी भी सदस्य ने मेरे और मेरे परिवार के बारे में ऐसी बातें नहीं की और ना ही मेरे पर किसी भी सदस्य ने किसी भी प्रकार का आरोप लगाया।
मेरा जीवन सेवा,सादगी,सदाचार और ईमानदारी का रहा में स्वय किसी भी प्रकार का नशा नहीं करता हूं और व्यसन मुक्त समाज बनाने के लिए सदेव लोगो को प्रेरित करता रहता हूं। संयम रखकर नशे की प्रवृति पर रोक लगाने का सदा प्रचार किया है। कभी भी नशा या नशे का व्यापार करने वाले लोगों का साथ नहीं दिया
कभी नहीं किया कब्जा…
डॉ.कल्ला ने बताया की उनका या उनके परिवार का कही कोई कब्जा नहीं है और ना ही ऐसे किसी भी व्यक्ति का सहयोग किया जो की इस तरह का कार्य करता है सदन की परंपरा रही है की जो सदन का सदस्य नहीं है उसकी चर्चा नहीं की जा सकती है लेकिन जानकारी के अभाव में विधायक महोदय ने जो तथ्यहीन आधारहीन बाते कही है उसका में पुरजोर खंडन करता हूं। डॉ.कल्ला ने लोकोक्ति के जरिए कहा कि ‘सांच बराबर तप नहीं झूठ बराबर पाप, जाके ह्रदय सांच है ताके ह्रदय आप’ जो असत्य बाते उन्होंने विधानसभा में बोली है उनका इस लोकोक्ति के माध्यम से उनको पाप का भागीदार अवश्य बनना पड़ेगा।
अपने गिरेबान में झांके विधायक…
कल्ला ने कहा की मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ कही भी किसी भी प्रकार का मुकदमा लंबित नहीं है जबकि विधायक अपने ह्रदय में झांक कर देखें की उन्होंने कहां-कहां गलत कार्य किए और उन पर मुकदमे दर्ज हैं। कल्ला ने कहा कि पश्चिम के विधायक पुनर्विचार करें, आत्मचिंतन करें और ऐसी उम्मीद करता हूं कि आइंदा वे इस तरह की आधारहीन तथ्यहीन बाते नहीं करें।

