https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform _News Bharti Bikaner जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोड़ पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
बीकानेर, 21 फरवरी। खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल , जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बुधवार को ‘रिमूव जीपीटी सेव ब्रेन ‘ का पोस्टर विमोचन किया। रोट्रेक्ट मरुधरा के अध्यक्ष पवन व्यास ने बताया कि क्लब द्वारा इस नई मुहिम के तहत आने वाले दिनों में 15 वर्ष से कम आयु के बच्चो में जीपीटी से होने वाले खतरनाक दुष्प्रभावों को रोकने के अलग अलग स्थानों पर अवेयरनेस कैम्प आयोजित किए जाएंगे।, साथ ही जीपीटी से ध्यान हटाकर अन्य कार्यो में बच्चो का ध्यान आकर्षित करने व कौशल विकसित करने पर आधारित कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा। पोस्टर विमोचन के दौरान पीडीआरआर सुरेंद्र जोशी, मोनू पुरोहित ,मणिशंकर छंगाणी ,गोपाल जोशी व क्लब के कोषाध्यक्ष मोहित चांडक उपस्थित रहे ।

