नीमराना मे आयोजित 68 वी राज्य स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता तीरंदाजी ने बीकानेर की हाल ही में एशियाई यूथ खेलो में रजत पदक विजेता प्रांजल ठोलिया ने चार स्वर्ण पदक जीत सभी का मन मोह लिया।
इसी उप जिला शिक्षा अधिकारी शारिरिक शिक्षा अनिल बोड़ा ने बताया की 19 वर्ष वर्ग छात्रा रिकवर राउंड में प्रांजल ने सभी चार स्वर्ण जीते।
इसके अलावा 17 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रियांशी स्वामी ने एक स्वर्ण जीता।
साथ ही 19 वर्ष छात्रा वर्ग में कुमकुम ने भी स्वर्ण जीता जबकि इसी आयु वर्ग के लडको में श्याम सुन्दर रामावत ने भी स्वर्ण जीता। इसी तरह 17 वर्ष छात्र वर्ग टीम कंपाउंड में भी बीकानेर ने स्वर्ण पदक जीता।
इस प्रकार कुल 8 स्वर्ण पदक बीकानेर ने जीत धूम मचा दी। छात्र वर्ग में गौरव मेंरामावत ने दो रजत,17 वर्ष टीम छात्र ने रजत,19 वर्ष टीम छात्र ने रजत, इंडियन राउंड छात्र 17 वर्ष छात्र मे पंकज बिश्नोई ने में दो रजत पदक तथा 17 वर्ष छात्रा वर्ग मे मान्यता सुधार ने कांस्य पदक जीता।
बोड़ा ने प्रांजल सहित सभी टीम सदस्यों के साथ प्रांजल के पिता शारिरिक शिक्षक अजय ठोलिया उसके कोच गणेश लाल व्यास हरदीप राजपूत को बधाई दी।