Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – प्रगतिशील कृषक, पशुपालक, कृषि उद्यमी व कृषि सम्बद्ध हितधारक शामिल

बीकानेर, 24 जनवरी। कृषि एवं कृषि सम्बद्ध विभागों के हितधारकों के साथ संभाग स्तरीय बजट पूर्व चर्चा शुक्रवार को कलक्टर सभागार में आयोजित हुई।अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जय सिंह यादव,अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) दुलीचन्द मीणा ने संभाग स्तरीय स्टेकहोल्डर्स कन्शलटेशन कार्यक्रम में बीकानेर, चूरू, सीकर, झुन्झुनू, गंगानगर व हनुमानगढ़ के हितधारकों व अधिकारियों के साथ चर्चा की।
कृषि एवं कृषि सम्बद्ध अन्य विभागों से स्टेकहोल्डर्स कन्शलटेशन में प्रगतिशील कृषक, प्रगतिशील पशुपालक एवं डेयरी, कृषि प्रसंस्करण सहित कृषि उद्यमों के प्रमुख प्रतिनिधि, सिंचाई जल प्रबंधन ईकाईयों के प्रतिनिधि, प्रगतिशील मत्सय पालक, कृषक उत्पादन संगठनों के प्रतिनिधि, सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वित्त विभाग के प्रतिनिधि धीरज श्रीवास्तव व मनोहर विश्नोई ने संभाग स्तरीय हितधारकों से चर्चा में अपनी बात रखी व सुझाव लिए। बीकानेर के किसान आत्मा राम कड़वासरा ने पाॅलीहाउस पर देय अनुदान में कृषक हिस्सा राशि को जीएसटी से मुक्त रखने का सुझाव दिया। वीरेंद्र लुणू, किसान बीकानेर ने कहा कि मछली पालकों को बैंकों से मछली पालन पर लोन उपलब्ध करवाया जाए। शिवकरण कुकणा, किसान बीकानेर ने खजूर प्रसंस्करण इकाई स्थापित किये जाने व 90 प्रतिशत अनुदान पर खजूर पौधे उपलब्ध करवाए जाएं। बीकानेर के किसान मोहन झा, ने बूंद-बूंद सिंचाई संयंत्र पर देय अनुदान बढ़ाने की मांग रखी। नानूराम गरूवा, अनार विपणन हेतु मण्डी में स्पेशल सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग रखी व मूंगफली की ज्यादा सरकारी खरीद की जाने के संदर्भ में सुझाव दिया। चूरू से किसान संदीप कुमार ने ग्वार पाठा प्रसंस्करण स्थापित किये जाने के संदर्भ में मांग की। झुन्झनूं से किसान जयसिंह व किशोर सिंह ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा देय योजनाओं में अनुदान बढ़ाने की मांग रखी। जिला हनुमानगढ़ के किसान अमित व गुरु दत्त ने किसान के खेत में खाला निर्माण कार्य को नरेगा में लिये जाने की बात रखी। सीकर से आए किसान हरिराम सुण्डा व महेन्द्र ने प्याज भण्डारण पर देय अनुदान को 90 प्रतिशत करने व 25 एमटी की स्वीकृति को किसान के लिए 100 एमटी करने का सुझाव दिया। गंगानगर से किसान राजाराम लेघा ने डिग्गियों के लक्ष्य बढ़ाने के साथ ही अनुदान 90 प्रतिशत किये जाने का सुझाव दिया। किसान जसविंदर बराड़ ने पाॅलीहाउस के लक्ष्य बढ़ाने की मांग रखी। संयुक्त निदेशक कृषि मदनलाल ने संभाग से आए सभी अधिकारियों व प्रगतिशील किसानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। बजट पूर्व चर्चा में कुलदीप चौधरी पशुपालन विभाग, विक्रम सिंह सहकारी बैंक, रेणु वर्मा उद्यान विभाग, कृषि विभाग से विभागीय अधिकारी धर्मवीर डूडी, रामकिशोर मेहरा, रूबीना, सुरेन्द्र मारू, मीनाक्षी शर्मा, रधुवर दयाल, राजुराम डोगीवाल, गिरीराज सिढा़यच, मेघराज बंजारा, चन्द्रकला, सोनिया, कान्ता मुंड व बड़ी संख्या में संभाग से प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *