Sun. Jul 13th, 2025

बीकानेर, 10 दिसंबर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसरदेसर जाटान और पलाना एनक्यूएएस सर्टिफाइड अस्पताल बन गए हैं। यानीकि इन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफाई कर दिया गया है। इसके लिए अस्पतालों को 3 साल तक 3-3 लाख रुपए इंसेंटिव प्राप्त होगा जिसका उपयोग अस्पताल के उन्नयन में किया जा सकेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस आशय का पत्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान की मिशन निदेशक डॉ भारती दीक्षित को भेजकर बधाई प्रेषित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ योगेंद्र तनेजा व जिला गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के नर्सिंग अधिकारी महिपाल सिंह चौधरी, किशोर सिंह, डॉ रोचक सोनी व पीएचएम रितेश गहलोत को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। डॉ गुप्ता ने बताया कि पीएचसी पलाना ने राष्ट्रीय मूल्यांकन टीम द्वारा मूल्यांकन में 91.49% अंक तथा केसरदेसर जाटान ने 91.23% अंक प्राप्त कर यह कीर्तिमान बनाया है। प्रत्येक अस्पताल का स्वयं के स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन करवाया जाता है।

डॉ योगेंद्र तनेजा ने बताया कि आदिनांक जिले के 25 अस्पताल राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमाणित हो चुके हैं जोकि राज्य स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि है। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार आगामी एक माह में कम से कम 3 और अस्पताल को प्रमाणित करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि पीएचसी जांगलू का मूल्यांकन हो चुका है बस परिणाम बाकी है जबकि पीएचसी दंतोर और बेरासर का मूल्यांकन जारी है। डॉ तनेजा ने इस उपलब्धि के लिए ब्लॉक सीएमओ डॉ रमेश गुप्ता, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कल्ला, पीएचसी पलाना प्रभारी डॉ प्रियांशी, पीएचसी केसर देसर जाटान प्रभारी डॉ पारूशिनी बिट्ठू, ब्लॉक मैटर डॉ राशि सोनी सहित समस्त स्टाफ को बधाई प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *