https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform
जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोडो पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
आज मुंबई विले पारले ईस्ट में बाल ठाकरे उद्यान के पास मो.रफी साहब संस्थान के द्वारा समय-समय पर वहां गानों का कार्यक्रम संस्थान के मेंबरों द्वारा किया जाता है

इस बार रमजान के मौके पर भी इस गानों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर गुलाम मोहम्मद जी के पुत्र खालिक भाई को चीफ गेस्ट के रूप में बुलाया गया इस मौके पर संस्थान के मेंबरों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम में टीवी न्यूज़ एंकर वीनाजी व लक्ष्मीकांत जी के परिवार की मेंबर ने भी हिस्सा लिया और खालिक भाई ने रफी साहब के गाये गानों पर व म्यूजिक डायरेक्टर गुलाम मोहम्मद जी के जीवन पर प्रकाश डाला संस्थान की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया यह कार्यक्रम मोहम्मद रफी साहब के लड़के द्वारा संचालित किया जाता है
