NEWS BHARTI BIKANER ;- बीकानेर, 18 फरवरी। जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक 24 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे जिला कलेक्टर तथा जल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्ष श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।
जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री खेमचंद सिंगारिया ने बताया कि बैठक में जल जीवन मिशन की स्वीकृतियां और कार्यदेश की स्थिति, मिशन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की स्थिति, जल जीवन मिशन के तहत वित्तीय प्रगति, योजनाओं के संचालन और संधारण पर व्यय की चर्चा सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।
