पिछले एक पखवाड़े से नियमितीकरण की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय के सामने अद्र्वनग्न प्रदर्शन कर विरोध जताया। राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ के बैनर तले किये गये जोधपुर संभाग के पंचायत शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। जोधपुर संघ के जिलाध्यक्ष तरूण सितारा की अगुवाई में किये गये प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों आरोप है कि सरकार संविदा पर लगे शिक्षकों को नियमित कर रही है लेकिन पंचायत सहायक शिक्षकों को इस दायरे में नहीं ले रही है जो न्यायोचित नहीं है। जबकि अनुभव गणना पूर्ण होने के बाद भी इस दायरे में नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने पंचायत शिक्षक का पद सृजन कर उन्हें नियमित किया जावें। पूर्व में सरकार ने सभी संविदा पर लगे शिक्षकों को नियमित करने की बात कही थी। लेकिन सरकार अब अपने वादे से मुकर रही है। पिछले16 वर्षों से लगातार इस मांग को लेकर पंचायत शिक्षक आन्दोलनरत है। कई पंयायत शिक्षकों ने तो आर्थिक मार के चलते आत्महत्या जैसे कदम भी उठा लिये। सरकार पंचायत शिक्षकों की भावना को समझकर उन्हें नियमित करें। तहलका न्यूज,बीकानेर